While the crisis of corona virus is being dealt with in the country, the terrorists are also constantly trying to infiltrate the country. Meanwhile, Punjab and UP Police have arrested a terrorist from Meerut. Punjab Police and Uttar Pradesh ATS have got a big success. The Punjab Police and UP ATS have arrested the wanted terrorist from Meerut, Uttar Pradesh. The arrested terrorist's name is Tirath Singh, who is said to be associated with Khalistan.
देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस के संकट से निपटा जा रहा है तो वहीं आतंकी भी देश में लगातार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच पंजाब और यूपी पुलिस ने मेरठ से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश एटीएस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पंजाब पुलिस और यूपी एटीएस ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से वांटेड आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी का नाम तीरथ सिंह है, जो खालिस्तान से जुड़ा बताया जा रहा है.
#UPATS #PunjabPolice #KhalistanTerrorist